मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दूसरे चरण के तहत विभिन्न कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शहरी विकास विभाग की 21वीं राज्य स्तरीय अनुमोदन ओर अनुश्रवण समिति की बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि इस योजना में सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मियों, भवन व अन्य निर्माण के श्रमिकों, पीएम-स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों के चयन के लिए मांग सर्वेक्षण को जल्द पूरा करने कहा। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने योजना में नए शहरों को शामिल करते हुए सूची जल्द तैयार करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जो शहर प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं किये जा सके, उन्हें इस योजना के दूसरे चरण की सूची में रखा जाए।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 7:16 अपराह्न
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी से होगा कार्य
