उत्तराखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिसंबर-जनवरी 2023-24 में सेब की फसल के निरस्त हुए बीमा को दोबारा शुरू कराकर किसानों को जल्द ही लाभान्वित किया जायेगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी से एसबीआई एग्रीकल्चर जनरल इंश्योरेंस के पदाधिकारियों ने भेंट के दौरान यह बात कही। श्री जोशी ने बीमा कंपनी के अधिकारियों को किसान हित को ध्यान रखकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि दस्तावेजों में तकनीकी त्रुटि की वजह से जो किसान लाभान्वित नहीं हो पाए हैं उनको शीघ्र ही योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 6:45 अपराह्न
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जल्द ही लाभान्वित किया जायेगा