मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 27, 2024 5:13 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू की जाएगी

उत्तराखंड में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को 8 अप्रैल से पहले चरण में तीन दिन के लिए शुरू किया जायेगा। इन तिथियों में मतदाता अपने घर में उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ऐसे मतदाताओं के लिए 10 अप्रैल 2024 के बाद से दूसरा चरण शुरू किया जायेगा।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। राज्य में 85 वर्ष से अधिक की आयु वाले मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में श्री जोगदंडे ने कहा कि राज्य में 80,330 दिव्यांग मतदाता हैं और उनमें से 5,576 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 11,729 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में सक्षम एप के माध्यम से 1524 व्हील चेयर के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रत्येक बूथ के लिए बूथ लेवल हेल्थ मैनेजमेंट प्लान बनाया जा रहा है। बूथों पर दवाइयों के आकस्मिक किट भी उपलब्ध कराये जायेंगे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से अभी तक राज्य में 9,318 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 8,930 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।