केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण- एक व दो के शेष कार्यों को पूरा करने की समयसीमा को मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, मानसून में पर्वतीय क्षेत्रों में अतिवृष्टि, दैवीय आपदा और भूस्खलन के कारण सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सतानब्बे सड़कों के निर्माण के लिए अब अगले छह महीने का पर्याप्त समय मिल गया है।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का इसके लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अवशेष कार्यों की समयसीमा बढ़ने से 273 करोड़ का व्यय भार राज्य सरकार पर नहीं पड़ेगा।