उत्तराखंड में प्रांतीय रक्षक दल- पीआरडी जवानों के मानदेय में प्रतिदिन 80 रुपए की बढोतरी कर दी गई है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो गया है। पीआरडी जवानों को पहले 570 रुपए प्रतिदिन का मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 650 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पीआरडी जवानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से विभाग के लगभग 9 हजार 400 पीआरडी जवानों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ प्राप्त होगा।
Site Admin | जून 27, 2024 2:19 अपराह्न
उत्तराखंड में पीआरडी जवानों के मानदेय में बढोतरी, शासनादेश हुआ जारी
