उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भूस्खलन और जमीन धंसने से चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। संबंधित अधिकारी अवरुद्ध सड़कों को साफ करने और संपर्क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और देहरादून के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य में पांच सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।
राज्य सरकार ने इस अलर्ट के चलते चार धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा शुक्रवार तक स्थगित कर दी हैं। गढवाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि मौसम की स्थिति सुधरते ही, यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।