उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं में एक बार फिर से बढोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घण्टों में वनाग्नि की 43 घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु भी हुई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के स्यूनराकोट में जंगल में लगी आग की चपेट में आने से नेपाली मूल के दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा है। इस बीच, राज्य के जंगलों में सक्रिय आग की घटनाओं को बुझाने के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है।
Site Admin | मई 3, 2024 4:26 अपराह्न
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की 43 घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु
