मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 4:52 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे

उत्तराखंड में अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि जिन जिलों में सत्तर प्रतिशत से कम आयुष्मान कार्ड बने हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाएगा। देहरादूून स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरिद्वार, टिहरी, पिथोरागढ़, रूद्रप्रयाग ओर चमोली जिले में समन्वय के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में पंचायती राज, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा व खाद्य एवं पूर्ति विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। आपसी समन्वय के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। हर दिन कम से कम 15 सौ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है।