प्रदेश में पर्यावरण मित्रों के लिए दो लाख रूपए की बीमा धनराशि स्वीकृत की गई है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत अब प्रदेश में नगर निकायों में पर्यावरण मित्रों का दर्जा प्राप्त सफाई कर्मचारियों के लिए दो लाख रुपये की धनराशि बीमा के रूप में व्यवस्थित की गई है। इस बीमा राशि का उपयोग स्वीकृत मद में ही किया जाएगा।