अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य में पर्यटन गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और पर्यटन के सुनियोजित विकास पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वार्षिक जिला योजनाओं की संरचना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग के साथ ही यात्रा व पर्यटन गतिविधियों के प्रचार और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।