मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 5:20 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में न्याय मित्र हेल्पलाइन का उद्घाटन

प्रदेश में न्याय मित्र हेल्पलाइन का विधिवत उद्घाटन किया गया है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में न्याय मित्र पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन शामिल हैं। इसके माध्यम से उत्तराखण्ड के नागरिक निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे और अपने मामले स्थायी लोक अदालतों में दर्ज करा सकेंगे।

 

इस पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देशन में आई०टी०डी०ए० की सहायता से तैयार किया जा रहा है और अगले दो माह में इसे आम लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।

 

न्याय मित्र हेल्पलाइन के माध्यम से, नागरिक न केवल कानूनी मामलों में सहायता प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित शिकायतें भी इस पोर्टल के जरिए दर्ज कर सकेंगे। इन शिकायतों को त्वरित समाधान के लिए सी०एम० हेल्पलाइन पोर्टल पर भेजा जाएगा।

 

यह पहल उत्तराखण्ड के नागरिकों को न्याय और प्रशासन के और करीब लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य के डिजिटल सशक्तिकरण और सार्वजनिक सेवा में पारदर्शिता की दिशा में एक अहम योगदान देगा।