मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 3, 2024 4:43 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को गोद लेने वाले लोगो को एक निश्चित मानदेय दिया जाएगा

राज्य में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को गोद लेने वाले लोगो को एक निश्चित मानदेय दिया जाएगा। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने  पशुपालन विभाग इस सम्बन्ध में जल्द गाइडलाइन्स बनाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयेाजित बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि राज्य की सड़कों पर एक भी निराश्रित पशु न दिखे, इसके लिए प्रशासन व आमजन को मिलजुल कर पूरी संवेदनशीलता और मानवीयता से काम करना होगा। मुख्य सचिव ने पूरे राज्य में गोदसदनों के निर्माण के लिए मिसिंग लिंक के माध्यम से जारी 10 करोड़ की धनराशि को उपयोग करने के लिए पंचायती राज्य विभाग को जल्द से जल्द इस सम्बन्ध में वित्तीय मद खोलने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजने को कहा है। उन्होंने गोसदनों व सड़कों में निराश्रित गोवंशीय पशुओं की व्यवस्था व स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। श्रीमती रतूड़ी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों द्वारा पाले जाने वाले गोवंशीय पशुओं की अनिवार्य ईयरटैंगिग सुनिश्चित करने को भी कहा है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला