मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 1:09 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार का आज अन्तिम दिन

उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार का आज अन्तिम दिन है। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन और रोड शो नहीं कर सकेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रदेशभर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान में लगे कार्मिकों को पहले चरण का प्रशिक्षण के बाद कुछ जगहों पर दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आज पूरा हो जाएगा।

 

इसके बाद कल पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे। इधर, देहरादून मेें कुल 4 हजार 704 मतदान कर्मिक और 1 हजार 454 मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है। नगर निगम देहरादून के लिए 7 रिटर्निंग अधिकारियों की तैनाती की गई है ।

 

मतगणना के दिन प्रत्येक आरओ के अन्तर्गत 15-15 टेबल, व नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, हरबर्टपुर, नगर पंचायत सेलाकुई, नगर पालिका परिषद मसूरी एवं डोईवाला में 14-14 टेबल लगाई जाएगी।