उत्तराखंड में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2024 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इस बार मतदान प्रक्रिया परंपरागत तरीके से बैलेट पेपर से ही कराई जाएगी। ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक कई बार तकनीकी खामियों और ईवीएम को लेकर विवाद खड़े हो चुके हैं। इन विवादों से बचने और चुनाव प्रक्रिया को जनता के बीच अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतपत्रों की छपाई, मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा और मतगणना प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार, 23 जनवरी को सभी निकायों के लिए मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।