अप्रैल 22, 2025 10:00 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में नव नियुक्त औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण आरंभ

उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों के लिए देहरादून में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका उद्देश्य राज्य में गुणवत्तायुक्त और मानक स्तर की औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि यह नियुक्ति प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने औचक निरीक्षण, नमूना संग्रहण, दवा भंडारण और यात्रा मार्गों पर औषधियों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि भविष्य की मजबूत औषधि निगरानी प्रणाली की नींव है। कार्यक्रम में कानूनी, नैतिक, तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें कक्षा शिक्षण, केस स्टडी, प्रायोगिक अभ्यास और फील्ड विज़िट शामिल हैं।