दिसम्बर 31, 2024 6:41 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में नया साल का उत्सव मनाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक

उत्तराखंड नये साल का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर है। देवभूमि उत्तराखंड में नये साल के जश्न को मनाने के लिये पर्यटकों के पहुंचने का क्रम जारी है।

 

खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना और भी बढ़ गया है। राज्य के प्रमुख हिल स्टेशनों जैसे नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, औली, टिहरी और अल्मोड़ा में सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है, जो नये साल का स्वागत करने के लिए यहां पहुंचे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पर्यटकों के आगमन से उनके व्यापार में तेजी आई है और नये साल के मौके पर इस गतिविधि से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

 

इस बीच, प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े उपाय किए हैं। मसूरी में विशेष यातायात योजना लागू की गई है, ताकि पर्यटकों की संख्या के हिसाब से पार्किंग और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चले।

 

नैनीताल जिले में भी नये साल के मौके पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। आज सुबह 9 बजे से कल रात 10 बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि रास्तों पर किसी तरह की असुविधा न हो।