दिसम्बर 31, 2024 10:33 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिये नामांकन समाप्त

राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिये नामांकन का अंतिम दिन कल समाप्त हो गया। नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किये। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्यभर के सभी ग्यारह नगर निगमों के लिये महापौर पर पर एक सौ तीन नामांकन प्राप्त हुये हैं। इसके अतिरिक्त, निकाय चुनाव में पांच सौ उनासी प्रत्याशियों ने अध्यक्ष और और पार्षद-सभासद पदों के लिये पांच हजार आठ सौ चौदह नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। आज और कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने का अंतिम तिथि दो जनवरी है। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से 23 जनवरी को होंगे, जबकि परिणाम 25 जनवरी को घोषित किये जायेंगे।