उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनाव 23 जनवरी को होंगे और मतगणना 25 जनवरी को की जाएगी। इस चुनाव में राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य चुने जाएंगे। आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य में एक हजार पांच सौ अट्ठारह मतदान केंद्र और तीन हजार तीन सौ तिरानवे मतदान स्थल निर्धारित किए गए हैं। इनमें छह सौ एक संवेदनशील और पांच सौ चौदल अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं।
Site Admin | दिसम्बर 24, 2024 11:08 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू
