उत्तराखंड में नकली दवाइयों के कारोबारियों के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान लगातार जारी है। नकली दवा कंपनियों पर पिछले तीन साल में ड्रग विभाग ने कार्रवाई करते हुए 72 लोगों के खिलाफ मुकदमा कर 32 लोगों को जेल भेजा है। दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 तक अन्य राज्यों की दवाईयों के लिए गए 281 में से 47 सैंपल मानकों पर खरे नही उतरे हैं। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिह जग्गी ने बताया कि नकली दवा माफियों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी है। चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन को देखते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अपर आयुक्त ने कहा कि फलों को पकाने के लिए कैलिशियम कार्बाेइड के प्रयोग, मिलावट और इंजेक्शन लगाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके मद्देनजर खाद्य निरीक्षकों को पूरे चारधाम यात्रा मार्ग पर भी फलों में मिलावट की जांच के आदेश दिये गये हैं। आज से यात्रा मार्ग पर गहन छापेमारी अभियान चलाकर फलों में मिलावट की जांच शुरू की जाएगी।
Site Admin | मई 31, 2024 4:07 अपराह्न
उत्तराखंड में नकली दवाइयों के कारोबारियों के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान जारी
