मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 6:59 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में नए शैक्षिक सत्र से प्रत्येक ब्लॉक से दो मेधावी छात्रों को करवा जाएगा भारत दर्शन- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि राज्य सरकार छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र से प्रत्येक ब्लॉक से दो मेधावी छात्रों को भारत दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को मुफ्त किताबें, ड्रेस और नोटबुक देने का प्रावधान किया गया है।
 
राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। डॉ. रावत ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तीन हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम प्रगति पर है, जबकि आने वाले महीनों में 1500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।