मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2025 9:24 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में नंदा-सुनंदा’ प्रोजेक्ट बालिकाओं को दे रहा शैक्षिक संरक्षण

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर संचालित प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय बालिकाओं की शिक्षा को नया जीवन दे रहा है। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने कल पांच छात्राओं को कुल 1 लाख 65 हजार 800 रुपये के चेक वितरित किए। अब तक इस प्रोजेक्ट के तहत जिले में करीब 14 लाख रुपये की मदद से 38 बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनके प्रति नजरिए को बदलना है। उन्होंने कहा कि यह एक निरंतर प्रयास है, जो भविष्य में भी चलता रहेगा। उन्होंने बालिकाओं से पढ़ाई में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी शिक्षा में हर संभव सहयोग देगा।