प्रदेशभर में आज जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। बागेश्वर में आज श्री कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर सुबह से ही द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ है। नगर के दुग बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के लोगों ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। उधर, लक्ष्मी आश्रम कौसानी में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया।