प्रदेश में दो मॉडल महाविद्यालय और एक टीचर्स ट्रेनिंग संस्थान का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य में एनईपी-2020 के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश के उच्च और विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इन संस्थानों को मंजूरी दी।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक की पाठ्य पुस्तकों को स्थानीय संदर्भों को समाहित करते हुए तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने बाल वाटिका के प्रभावी संचालन की बात कही।
इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से राज्य में समग्र शिक्षा के बजट में वृद्धि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य की समस्त पाठ्यपुस्तकों एवं राज्य के शिक्षा ढांचे को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में संचालित करने का आग्रह किया।