उत्तराखंड में कल शाम से देर रात तक कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की वर्षा होती रही। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में भारी वर्षा हुई, हालांकि इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है।
प्रदेश में आज कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। अगले कुछ दिनों तक मध्यम वर्षा जारी रह सकती है। बदलते मौसम के बावजूद, प्रदेश में चारधाम यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है।