मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में दसवीं, बारहवीं के नतीजे घोषित, दसवीं में 89.14% छात्र पास

 

    उत्तराखण्‍ड बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल दसवीं कक्षा का परिणाम 89 दशमलव एक-चार प्रतिशत रहा। जबकि बारहवीं कक्षा का परिणाम 82 दशमलव छह-तीन प्रतिशत रहा। पिथौरागढ जिले की दसवीं कक्षा की प्रियांशी रावत ने शत-प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। बारहवीं कक्षा में अल्‍मोडा जिले के पीयूष खोलिया और नैनीताल जिले की कंचन जोशी दोनों को ही पांच सौ में से 488 अंक मिलें। बारहवीं कक्षा में अढहत्तर दशमलव नौ-सात प्रतिशत छात्र पास हुए। छात्राओं का पास प्रतिशत 85 दशमलव नौ-छह रहा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला