मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कल कुछ इलाकों में बहुत तेज बारिश की आशंका व्यक्त की है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में सोमवार को बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए, राज्य के लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने का परामर्श दिया गया है।