उत्तराखंड में तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कल बर्फबारी की संभावना है। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया है कि देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में कल गरज के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस बीच शीतलहर को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह साढ़े आठ बजे के बाद ही संचालित करने का आदेश दिया है। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 10:06 अपराह्न
उत्तराखंड में तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कल बर्फबारी की संभावना
