उत्तराखंड में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। अल्मोड़ा जिले में सल्ट क्षेत्र के चचरोटी के पास एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। वाहन सवार रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर बचाव अभियान चलाया और तीनों शवों को खाई से निकाला और घायल बच्चे को अस्पताल भेजवाया।
दूसरी दुर्घटना कौड़ियाला के पास हुई, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि बदरीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फेल होने से बस रोड पर ही पलट गयी। बस में तेलंगाना के 28 लोग सवार थे। फिल्हाल प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को ऋषिकेश भिजवाया गया है। उधर, रुद्रप्रयाग जिले में भी फाटा के पास एक टैम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से वाहन चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम नेघायल को खाई से निकाला और अस्पताल भेजवाया।