उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल और कुमांऊ मण्डल में एक-एक एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि सरकारी तकनीकी संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अधिक से अधिक कैम्पस प्लेसमेंट मिलना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के अनुरूप तकनीकी संस्थानों में आधुनिक कोर्स व आधुनिक उपकरणों की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बाद राज्य के युवाओं को प्रदेश में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जाएं, ताकि उन्हें रोजगार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े। श्री धामी ने युवाओं के कौशल विकास के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग और अन्य मैकेनिकल प्रशिक्षण कराने को भी कहा।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 4:06 अपराह्न
उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल और कुमांऊ मण्डल में एक-एक एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा
