उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों और नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। देहरादून पुलिस द्वारा भी लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना पटेलनगर क्षेत्र के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त से इक्कीस ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त के खिलाफ थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
Site Admin | अगस्त 4, 2024 5:21 अपराह्न
उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत अवैध मादक पदार्थों और नशा तस्करों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई
