राज्य में डेंगू और अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव और नियंत्रण के लिये जनजागरूकता के साथ ही डेंगू के लार्वा खोजकर नष्ट करने के अभियान में तेजी लाई जायेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सभी रेखीय विभागों के साथ बैठक कर सूक्ष्म योजना तैयार करने और इसे योजनाबद्ध तरीके से लागू करने को कहा है। साथ ही सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 फीसदी बेड डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों के लिये आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डेंगू बचाव व नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अपने क्षेत्र में ब्लड बैकों को अलर्ट रखने व प्लेटलेट्स और प्लाज्मा के मूल्य निर्धारित कर लगातार मॉनिटिंग करने को कहा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस वर्ष डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के लिये विभाग ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है। इसके परिणामस्वरूप अब तक प्रदेश में एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया है। अभी तक6 लाख घरों में सर्च अभियान चलाकर तीन लाख से अधिक डेंगू के मच्छर के लार्वा नष्ट किये गये।
Site Admin | जुलाई 23, 2024 9:00 अपराह्न
उत्तराखंड में डेंगू और अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव और नियंत्रण के लिये जनजागरूकता अभियान में तेजी लाई जायेगी
