उत्तराखंड में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को लेकर यातायात निदेशालय जागरूकता अभियान चला रहा है। पिछले साल की तुलना में राज्य में इस वर्ष मई महीने तक सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि सभी कार्मिक, जनता को सड़क हादसों के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।
Site Admin | जून 28, 2024 6:48 अपराह्न
उत्तराखंड में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
