चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण की स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए मिशन मोड में पूरा करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने प्रभाग में निर्माणाधीन परियोजनाओं की हर दिन निगारानी करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन योजनाओं में काम अधिक लंबित है, उनमें श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी।