अक्टूबर 11, 2024 7:55 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के दूसरे चरण के तहत स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण की स्वीकृत योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए मिशन मोड में पूरा करने को कहा है।

 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने प्रभाग में निर्माणाधीन परियोजनाओं की हर दिन निगारानी करने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन योजनाओं में काम अधिक लंबित है, उनमें श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी।