दिसम्बर 30, 2024 1:31 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में जल्द होगी दो हजार अग्निवीरों की भर्ती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के जोनल भर्ती अधिकारी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने मुलाकात की। इस बैठक में मेजर जनरल तिवारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से चार हजार पांच सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दो हजार और रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके अलावा, राज्य और जिला स्तर पर युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए भर्ती कैंप भी लगाए जाएंगे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सेना के भर्ती शिविरों के आयोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से सेना को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल राज्य है, और सेना के लिए किसी भी प्रकार के प्रशासनिक सहयोग में राज्य सरकार हमेशा तैयार रहेगी।