उत्तराखंड के जिन स्थानों में अब तक जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है, उन स्थानों में पानी की व्यवस्था के लिए अगले एक महीने में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय में ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
उन्होंने अगले एक महीने के अंदर पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नलों का सत्यापन करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा ऐसे सभी घरों को चिन्हित किया जाए जहां किसी भी कारण से नल लगने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। श्री धामी ने ऐसे स्थानों की जिओ टैगिंग के साथ पानी की आपूर्ति न होने के कारणों को भी स्पष्ट कर शासन को अवगत करवाने के निर्देश दिए।