मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 23, 2024 9:58 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में जलापूर्ति से वंचित क्षेत्रों में एक माह के अंदर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

उत्तराखंड के जिन स्थानों में अब तक जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है, उन स्थानों में पानी की व्यवस्था के लिए अगले एक महीने में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिवालय में ‘जल जीवन मिशन’ के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने अगले एक महीने के अंदर पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नलों का सत्यापन करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा ऐसे सभी घरों को चिन्हित किया जाए जहां किसी भी कारण से नल लगने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। श्री धामी ने ऐसे स्थानों की जिओ टैगिंग के साथ पानी की आपूर्ति न होने के कारणों को भी स्पष्ट कर शासन को अवगत करवाने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला