उत्तराखंड में जरूरतमंद लोगों तक समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा पहुंचाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी मृतक का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, तो उस व्यक्ति के दाह संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।