उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यू॰सी॰सी से उत्तराखंड की महिलाओं और बच्चों का सशक्तिकरण होगा और समाज को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक पोर्टल और मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है, जिससे पंजीकरण, अपील जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2024 10:25 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूसीसी, सभी तैयारियां पूरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी