मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 3, 2024 4:21 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जल्द ही 391 ए०एन०एम0 मिलेंगी

प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जल्द ही 3 सौ 91 ए०एन०एम मिलेंगी। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग में लंबे समय से विभिन्न संवर्गों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरा जा रहा है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) परीक्षा-2024 के लिये तिथिवार अभिलेख सत्यापन कलैण्डर जारी कर दिया है।

 

आगामी 18 सितम्बर से अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी जो 30 सितम्बर तक चलेगी। डॉक्टर रावत ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती होने से स्थानीय स्तर पर आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा के टीकाकरण में तेजी आयेगी।