कोलकाता में आर.जी. कर राजकीय अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ- आई.एम.ए. ने 24 घण्टे की देशव्यापी हडताल का आह्वान किया है। संगठन ने इस मामले में न्याय और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय कानून की मांग की है। संगठन की अपील को देखते हुए इस हडताल में निजी क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हुए। हडताल के कारण उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हैं। राज्य मेडिकल कॉलेज के जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर हडताल पर हैं। राजधानी देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के अन्य जिलों में आपातकालीन और ओपीडी सुविधाओं के बंद होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा।
इस बीच, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि डॉक्टरों के साथ हिंसा के मामले में, छह घण्टे के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए और इसकी जिम्मेदारी संस्थान प्रमुख की होगी।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 6:03 अपराह्न
उत्तराखंड में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
