उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। इस वर्ष पंजीकरण का प्रमाणीकरण आधार कार्ड से होगा और पंजीकरण के दौरान श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड विवरण देना होगा। कुल पंजीकरणों में से 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन होंगे जबकि 40 प्रतिशत ऑफ़लाइन किए जाएंगे ताकि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो। इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश सहित यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। तीर्थयात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष यात्रा से 40 दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Site Admin | मार्च 20, 2025 1:13 अपराह्न
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू हुआ