सितम्बर 29, 2024 3:29 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चार अक्टूबर से खेल महाकुंभ हांगे शुरू, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रूपये का पुरस्कार

राज्य में चार अक्टूबर से खेल महाकुंभ शुरू हो रहा है। खेलमंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी को एक लाख रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा। खेलमंत्री ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ खेल महाकुंभ के संबंध में वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खेल महाकुंभ 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर और इसके बाद विकासखंड से जिला स्तर पर आयोजित होगा। अंत में राज्य स्तर पर 15 दिसंबर तक खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा।
खेल महाकुंभ में प्रदेश के 8 से लेकर 23 वर्ष तक के बच्चे भाग लें सकेंगे और ये राज्य में तैयार हो रही खेलों की अगली पीढ़ी के लिए एक शानदार अवसर होगा। इस खेल महाकुंभ में प्रदेश के सभी स्कूल भी भाग ले सकेंगे।