मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 25, 2024 1:41 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चारधाम शीतकालीन यात्रा इस समय सुचारू रूप से जारी

उत्तराखंड में चारधाम शीतकालीन यात्रा इस समय सुचारू रूप से जारी है। अब तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों के दर्शन कर चुके हैं, और यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर शीतकालीन यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल ने कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों में ठहरने पर पच्चीस प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, मंदिर समिति के गेस्ट हाउस भी श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्थाओं के साथ और बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि सभी श्रद्धालु आराम से यात्रा कर सकें।