उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही यात्रा मार्ग पर शौचालय, पानी व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकेश पुलिस ने चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्री और पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह-जगह फ्लेक्स बोर्ड लगाए हैं। इससे यात्रा में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े तथा यात्रा मार्ग की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
Site Admin | मई 8, 2024 7:13 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में
