मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 5:56 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण आठ मई से शुरू होंगे

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण आठ मई से शुरू होंगे। यात्रा के लिए अभी ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था जारी है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया कि श्रद्धालुअ आठ मई से ऋषिकेश और हरिद्वार में यात्रा पंजीकरण कार्यालय व ट्रांजिट कैम्प पर ऑफलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक धाम के लिए प्रतिदिन ऑफलाइन पंजीकरण की सीमा ऋषिकेश में एक हजार और हरिद्वार में पांच सौ निर्धारित की गई है। श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा के लिए पंजीकरण काउन्टरों पर अधिकतम तीन दिवसों के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। वहीं, पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाए जाने के लिए उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पुरोहितों के साथ बैठक की है। विभाग के साथ समन्वय के लिए महापंचायत की ओर से चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के नामांकन किए गए हैं। प्रत्येक धाम से दो तीर्थ पुरोहितों का नामांकन किया गया है। तीर्थ पुरोहित, धामों के यात्रा प्रबन्धन की वास्तविक स्थिति से पर्यटन विभाग को समय-समय पर अवगत कराएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के लिए विभाग को अपने सुझाव भी देंगे।