उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आयोजित हो रही इस ड्रिल का उद्देश्य चारधाम यात्रा की तैयारियों को पुख्ता करना है, ताकि यात्रा में किसी तरह का व्यवधान न आए। मॉक ड्रिल के तहत देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम से भूकंप आने की स्थिति में सभी तहसील और पुलिस थानों में अलर्ट जारी किया गया। भूकंप की सूचना पर कंट्रोल रूम में आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली यानि आई.आर.एस से जुड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और जरूरी कार्रवाई की। इसके साथ ही आग लगने की स्थिति को लेकर भी मॉक ड्रिल किया गया। उधर चमोली में भूस्खलन, आगजनी, बस दुर्घटना और भगदड़ की स्थिति पर काबू पाने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसते तहत चार स्थानों में राहत और बचाव कार्य का प्रशिक्षण चल रहा है। वहीं टिहरी में भूकंप और उत्तरकाशी में अग्निकांड, भूस्खलन जैसी घटनाओं को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
Site Admin | मई 2, 2024 4:23 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
