उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग में स्थित होटल, होम स्टे, रेस्टोरेंट और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को यात्रा शुरू होने से पहले जिला पर्यटन कार्यालय को अपने प्रतिष्ठानों की मूल्य सूची उपलब्ध करवानी होगी। रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सभी आवासीय और खान-पान इकाइयों को पर्यटन विभाग की बेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि गैर पंजीकृत इकाइयों का संचालन करने की दशा में पर्यटन विभाग चालान की कार्रवाई के साथ ही 10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाएगा।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 5:48 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग में स्थित होटल को अपने प्रतिष्ठानों की मूल्य सूची उपलब्ध करवानी होगी
