मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 23, 2024 6:04 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारु रूप से जारी, 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारु रूप से जारी है। अब तक 25 लाख इकहत्तर हजार से अधिक तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन के अनुसार इस वर्ष अब तक रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंचे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक नौ लाख चौवन हजार तैंतालीस से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ और सात लाख सोलह हजार से अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम में चार लाख बयालीस हजार से अधिक श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में चार लाख उनसठ हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार हर संभव सुविधा मुहैया कराने में जुटी है। यात्रियों के लिए पैदल मार्ग पर पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहनबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 16 फीसदी अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक तीन लाख 89 हजार नौ सौ सत्तानवे यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है तथा दो हजार चार सौ सैंतीस यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है।