उत्तराखंड में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सख्ती का असर चारधाम यात्रा मार्गों और पर्यटन स्थलों में दिखाई दे रहा है। खाद्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार चल रही छापेमारी और जनजागरूकता अभियानों के चलते इस बार मिलावटी खाद्य पदार्थों और सामान पर काफी हद तक रोक लग गई है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि यात्रा व पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही खाद्य जागरूकता को लेकर चारधाम यात्रा मार्ग और पर्यटन स्थलों पर व्यापक जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया था जो अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर और देहरादून में हाईटेक लैब होने से जांच में खाद्य पदार्थों की जांच में तेजी आई है। जांच में दोषी पाये जाने पर संबधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष में अब तक खाद्य सामग्री के एक हजार 7 सौ 63 नमूने जांच के लिए भेज गए हैं। जांच में दोषी पाये जाने वालों के विरूद्व विभागीय कार्रवाई के साथ ही मुकदमें दर्ज किये जा चुके हैं। डॉ कुमार ने आम जनता से भी जागरूक होने की अपील की है और किसी भी तरह की समस्या या शिकायत के लिए विभागीय टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0 1 8 0 0 4 2 4 6 पर जानकारी देने को कहा।
Site Admin | जून 9, 2024 4:01 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग और पर्यटक स्थलों पर मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग का अभियान जारी