उत्तराखंड में चारधाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गये हैं। श्रद्धालु वेबसाइट- registrationandtouistcare.uk.gov.in के अलावा व्हाट्सएप् नंबर- 83 94 83 38 33 पर यात्रा लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण करा सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 के जरिए भी पंजीकरण की सुविधा दी है। साथ ही स्मार्ट फोन पर touristcareuttarakhand ऐप से भी पंजीकरण करा सकते हैं। चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है। पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। गौरतलब है कि 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और 12 मई को बदरीनाथ के कपाट दर्शनार्थ खोले जाएंगे, जबकि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही जिला और मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।