उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अबतक 17 लाख 71 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। सर्वाधिक 6 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ की यात्रा की है, जबकि 4 लाख 21 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए हैं। वहीं उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में दर्शन करने वाले भक्तों का आंकड़ा 6 लाख 25 हजार से अधिक हो गया है। उधर, चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब यात्रा भी पूरे उत्साह के साथ चल रही है। चमोली जिला प्रशासन के अनुसार अबतक 37 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में भजन-कीर्तन कर दर्शन किए हैं।
Site Admin | जून 6, 2024 3:31 अपराह्न
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी